Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2019

Reet/KVS

Reet KVS exam बालक और उसके अधिकार

My school Compilation

माँ तेरे चरणों में , हम शीश झुकते है

Title- prayer Subtitle- माँ तेरे चरणों में , हम शीश झुकते है माँ तेरे चरणों में , हम शीश झुकते है श्रद्धा पुरित हो कर, दो पुष्प चढ़ाते है माँ तेरे चरणों में ...........................। झनकार करो ऐसी सदभाव उभर आये। हुंकार करो ऐसी दुर्भाव निकल जाये सन्मार्ग न छोड़ेंगे, हम शपत उठाते है माँ तेरे चरणों में ...........................। विश्वास करो माता, हम पुत्र तुम्हारे है बलिदान क्षेत्र में माँ हम दूत तुम्हारे है कुछ त्याग नहीं अपना बस कर्ज चुकाते हैं माँ तेरे चरणों में ...........................। वह हास्य हमें दो माँ सारा जग मुस्काए जीवन भर ज्योत जले पर स्नेह न झुक पाए अभिमान न हो उसका जो कुछ कर पाते है माँ तेरे चरणों में ...........................। """""""""""''""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""...

मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान आपके चरणों में

Title:--     prayer Subtitle:- मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान आपके चरणों में  मिलता है सच्चा सुख केवल, भगवान आपके चरणों में  यह विनती है पल-पल छीन-छीन, रहे ध्यान आपके चरणों में मिलता है..................................................................। चाहे बेरी कुल संसार बने, चाहे जीवन मुझपर भार बने चाहे मौत गले का हार बने, रहे ध्यान आपके चरणों में  मिलता है..................................................................। जिहवा पर तेरा नाम रहे, तेरी याद सुबह ओर शाम रहे  तेरी याद तो आठो याम रहे, रहे ध्यान आपके चरणों में मिलता है..................................................................। चाहे कांटो पे मुझे चलना हो, चाहे अग्नि में मुझे जलना हो  चाहे छोड़ के देश निकलना हो, रहे ध्यान आपके चरणों में  मिलता है..................................................................। यह बाल मंडल की अर्जी है ,मानो तो आपकी मर्जी है प्रभु हम दर्शन के गर्जी है ,रहे ध्यान आपके चरणों में मिलता है...

शारदे माँ वन्दना स्वीकार कर।

Title- God Prayer Sub title-  शारदे माँ वन्दना स्वीकार कर। शारदे माँ वन्दना स्वीकार कर हम शरण में आये नैया पार कर शारदे माँ..............................। जय जय वीणा धारनी पदमासनी दूर कर अज्ञानता कमलासनी ज्ञान की ज्योति जला उद्धार कर शारदे माँ..............................। ज्ञान की गंगा बहा संसार में  दुष्ट का भी मन लगे उपकार में  आखिर हम नादान हमको माफ कर  शारदे माँ..............................। क्षद्धा सुमनों से करे  माँ अर्चना नित्य चरणों में करे  माँ  वन्दना  नीति देकर ही सदा कल्याण कर  शारदे माँ..............................। हम शरण................................। शारदे माँ..............................।                !!!! वन्दे मातरम् !!!!

Prayer-ईश्वर तुझे है कहते भगवन है नाम तेरा ।

Title -.     Prayer Subtitle -ईश्वर तुझे है कहते भगवन है नाम तेरा । ईश्वर तुझे है कहते भगवन है नाम तेरा हर  सांस-सांस तेरी हर राम नाम तेरा ईश्वर तुझे है....................................। वेदों में तु लिखा है पुराणों में तु छिपा है गीता पुकारती है प्रभु ओम नाम तेरा ईश्वर तुझे है................................। आजा तु मेरे घर में घर घर बना के खेले नन्ना सा घर है मेरा जिसमें मुकाम तेरा ईश्वर तुझे है.................................... । फूलों का तु है माली तारो का तु है चंदा सारी जमी है तेरी सर आसमा ये तेरा ईश्वर तुझे है...................................। हर  सांस-सांस तेरी हर राम नाम तेरा ईश्वर तुझे है....................................।            ।।   हिन्दुस्तान जिन्दाबाद।।

God Prayer-तुही राम है तु रहीम है , तु करीम कृष्ण खुदा हुआ

  Title- prayer   Sub. Title - tuhi ram hai tu raheem hai      तुही राम है तु रहीम है , तु करीम कृष्ण खुदा हुआ      तुही वाहे गुरु तु ईशु मसीह, हर नाम में तु समा रहा      तुही ....…......….........…................................            1      तेरी जात पाक कुरान में, तेरा दर्श वेद पुराण में      गुरु ग्रंथ जी के बखान में, तु प्रकाश अपना दिखा रहा      तुही .......…..................................................             2      अरदास है कहीं कीर्तन, कई राम धुन कहीं आवाहन      विद वेद का यह सभी रचन, तेरा भक्त तुझको बुला रहा      तुही राम है...................                                              3        तुही वाहे ...

Wishing New Year

सभी देशवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं आपका नया साल मंगलमय हो