Title:-- prayer
Subtitle:- मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान आपके चरणों में
मिलता है सच्चा सुख केवल, भगवान आपके चरणों में
यह विनती है पल-पल छीन-छीन, रहे ध्यान आपके चरणों में
मिलता है..................................................................।
चाहे बेरी कुल संसार बने, चाहे जीवन मुझपर भार बने
चाहे मौत गले का हार बने, रहे ध्यान आपके चरणों में
मिलता है..................................................................।
जिहवा पर तेरा नाम रहे, तेरी याद सुबह ओर शाम रहे
तेरी याद तो आठो याम रहे, रहे ध्यान आपके चरणों में
मिलता है..................................................................।
चाहे कांटो पे मुझे चलना हो, चाहे अग्नि में मुझे जलना हो
चाहे छोड़ के देश निकलना हो, रहे ध्यान आपके चरणों में
मिलता है..................................................................।
यह बाल मंडल की अर्जी है ,मानो तो आपकी मर्जी है
प्रभु हम दर्शन के गर्जी है ,रहे ध्यान आपके चरणों में
मिलता है..................................................................।
मिलता है सच्चा सुख केवल, भगवान आपके चरणों में
यह विनती है पल-पल छीन-छीन, रहे ध्यान आपके चरणों में
मिलता है..................................................................।
""""""""OVER"""""""""
**********************************************
Comments
Post a Comment