Skip to main content

मेरा देश पहले था वैसा ही रहने दो

 


 मेरा देश पहले था वैसा ही रहने दो

महफूज़ मेर देश को सभ्य समाज से रहने दो
जैसा था मेरा देश पहले वैसा रहने दो
नहीं चाहिए मुझे ऐसा देश
जिसमे मासूमों को हवस का शिकार बनाया जाता
कभी खुले आम इंसान पशु बन जाता
पहले लोग दिल से बिटिया लाडो कहते थे
पहले लोगो की कथनी और करनी एक होती थी
आज हर एक लड़की माल और आईटम कहते है
बाहर सराफात और अंदर संभोग भावना रखते है
पहले लोग प्यार करते थे आज भी लोग प्यार करते है
एक रामायण सा पवित्र होता था एक हवस हो गया है
गिन्न आती है मुझे ऐसे समाज से मुझे दूर ही रहने दो
महफूज़ मेर देश को सभ्य समाज से रहने दो
जैसा था मेरा देश पहले वैसा रहने दो
मोमबत्ती से कुछ नहीं होगा मसाल जलनी चाहिए
जहां से इनकी हवस पैदा हो आग वहां लगनी चाहिए
एक दूसरे का साथ दो हस्तीं नामर्दो की मिटा दो
महफूज़ मेर देश को सभ्य समाज से रहने दो
जैसा था मेरा देश पहले वैसा रहने दो
     
                    शिवराज खटीक

Comments

Popular posts from this blog

शारदे माँ वन्दना स्वीकार कर।

Title- God Prayer Sub title-  शारदे माँ वन्दना स्वीकार कर। शारदे माँ वन्दना स्वीकार कर हम शरण में आये नैया पार कर शारदे माँ..............................। जय जय वीणा धारनी पदमासनी दूर कर अज्ञानता कमलासनी ज्ञान की ज्योति जला उद्धार कर शारदे माँ..............................। ज्ञान की गंगा बहा संसार में  दुष्ट का भी मन लगे उपकार में  आखिर हम नादान हमको माफ कर  शारदे माँ..............................। क्षद्धा सुमनों से करे  माँ अर्चना नित्य चरणों में करे  माँ  वन्दना  नीति देकर ही सदा कल्याण कर  शारदे माँ..............................। हम शरण................................। शारदे माँ..............................।                !!!! वन्दे मातरम् !!!!

Prayer-ईश्वर तुझे है कहते भगवन है नाम तेरा ।

Title -.     Prayer Subtitle -ईश्वर तुझे है कहते भगवन है नाम तेरा । ईश्वर तुझे है कहते भगवन है नाम तेरा हर  सांस-सांस तेरी हर राम नाम तेरा ईश्वर तुझे है....................................। वेदों में तु लिखा है पुराणों में तु छिपा है गीता पुकारती है प्रभु ओम नाम तेरा ईश्वर तुझे है................................। आजा तु मेरे घर में घर घर बना के खेले नन्ना सा घर है मेरा जिसमें मुकाम तेरा ईश्वर तुझे है.................................... । फूलों का तु है माली तारो का तु है चंदा सारी जमी है तेरी सर आसमा ये तेरा ईश्वर तुझे है...................................। हर  सांस-सांस तेरी हर राम नाम तेरा ईश्वर तुझे है....................................।            ।।   हिन्दुस्तान जिन्दाबाद।।

World And Peace

world without peace life full of stresses No glow no happiness No attention only tension world without peace there only fighting is mention dishonesty, Injustice above all No believe only noice Shivraj, Its my voice world without peace            Shivraj Khatik